Tnp desk:- झारखंड की 14 लोकसभा सीट में से 11 का उम्रामीदवारों का एलान भारतीय जनता पार्टी ने कर दिया है. राजमहल से ताला मरांडी , दुमका से सुनील सोरेन , गोड्डा से निशिकांत दुबे , कोडरमा से अन्नपर्णा देवी , रांची से संजय सेठ, जमशेदपुर से विद्य़ुतवरण महतो, सिंहभूम से गीता कोड़ा , खूंटी से अर्जुन मुंडा , लोहरदगा से समीर उरांव , पलामू से विष्णु दयाल राम और हजारीबाग से मनीष जयसवाल चुनावी मैदान में होंग. अभी तीन सीटों के प्रत्याशियों का एलान होना बाकी है. जिसमे गिरिडीह, धनबाद और चतरा बाकी है. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने हजारीबाग से नये प्रत्याशी मनीष जयसवाल को मौका दिया . हजारीबाग के वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने प्रत्याशियों के नाम के एलान पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास का एलान कर दिया. वही लोहरदगा से तीन बार के सांसद सुदर्शन भगत का भी टिकट काट दिया. उनकी जगह समीर उरांव को पार्टी ने टिकट दिया है. राजमहल की सीट से ताला मरांडी भाजपा का उम्मीदवार होंगे. पिछली बार यहां भाजपा के हेमलाल मुर्मू लड़े थे. लेकिन, जेएमएम के विजय हांसदा से हार गये. इसके बाद फिर हेमलाल झामुमो से जुड़ गये. ऐसी हालत मे इस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा. ये सवाल बन गया था. आखिरकार भाजपा ने ताला मरांडी को अपना उम्मीदवार चुना है. इसके साथ ही सिंहभूम सीट पर गीता कोड़ा का नाम तय थे, कुछ दिन पहले ही वह कांग्नेस को छोड़ भाजपा से जुड़ी थी. इन चार सीटों में ही नये चेहरे हैं. बाकी और कोई बदलाव नहीं दिखा. भाजपा ने सभी अपने सीटींग एमपी को ही मौका दिया है.
Recent Comments