रांची(RANCHI): पलामू जिला के मुरुमातु के से उजाड़े गये महादलित मुसहर परिवार को उनके पैतृक जमीन पर बसाने को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में राजभवन के समक्ष धरना का आयोजन किया गया. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जब से राज्य में महागठबंधन वाली सरकार आयी है. तब से लेकर अभी तक राज्य के कई जिलों में दलितों की जमीन पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने का मामला बढ़ा है.

 उन्होंने बताया कि पलामू जिला के मुरुमातु गांव के महादलित बस्ती, जहां मुसहर समाज के करीब 55 से अधिक लोग पिछले कई दशकों से रहते आ रहे है. 29 अगस्त को मुरुमातु गांव के ही मुस्लिम समाज के लोगों ने दलित परिवारों के डरा धमका कर उनके घरों पर कब्जा कर लिया.  पहले तो मुस्लिमों ने दलितों की बस्ती को घेर लिया और फिर उन्हें डरा धमका कर जबरदस्ती गाडियों में डाल कर बस्ती से काफी दूर बीच सड़क पर छोड़ दिया.  इतना ही नहीं मुस्लिमों ने उनके बनाये हुए झोपडियों को भी तोड़ दिया और विवादित स्थान पर देर रात बुलडोजर चला कर उनके घरों को जमीनदोज कर दिया.

अमर कुमार बाउरी ने भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की तरफ से राज्यपाल से मांग किया कि सभी महादलित समाज के लोगों को वापस उनके पैतृक जमीन पर बसाया जाये, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अविलंब दिया जाये.  सभी महादलितों की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार ले, सभी पीड़ित महादलित मुसहर परिवार को मुआवजा दी जाये और दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाये और दोषी अधिकारियों क्षेत्र के सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी को अविलंब निलंबित किया जाये.