रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के धुर्वा डैम में एक युवती की तैरती हुई लाश मिली है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आपको बता दें, यह पूरा मामला नगड़ी थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पानी में तैरती हुई लाश को देखा और इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला.
खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवती ने डैम में कूदकर आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव को पानी में फेंका गया है. पुलिस आसपास के लोगों से युवती के बारे में जानकारी जुटा रही है.
Recent Comments