गिरिडीह (GIRIDI) : बुधवार को धनबाद एंटी करप्शन की टीम ने गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के रोजगार सेवक राजेश कुमार को पांच हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. घूसखोर रोजगार सेवक राजेश कुमार को जमुआ के सकरडीहा से पकड़ा गया. इस आरोपी ने मनरेगा योजना में एक लाभुक से लंबित भुगतान के लिए पांच हजार की मांग की थी. लिहाजा लाभुक ने मामले की जानकारी धनबाद एसीबी को दी. इसके बाद एसीबी हरकत में आई और आरोपी रोजगार सेवक राजेश कुमार को किसी योजना के लिए लाभुक से पांच हजार लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. अब एसीबी की टीम अपने साथ धनबाद ले गई. इस कार्रवाई के बाद जमुआ प्रखंड में भी अफरातफरी मच गई.

जानकारी के अनुसार जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमन जी ने एक माह पहले इस आरोपी रोजगार सेवक राजेश कुमार को जमुआ के टिकामघा से किसी दूसरे पंचायत में तबादला कर दिया था. लेकिन इस भ्रष्ट रोजगार सेवक ने प्रभार नहीं संभाला. इसलिए वह इसी पंचायत में बना रहा.

रिपोर्ट-दिनेश रजक