रांची (RANCHI): राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां खेलगांव इलाके के बिरसा मुंडा जेल में ड्यूटी पर जा रहे रिटायर्ड आर्मी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा कि बाइक पर सवार होकर जा रहे आर्मी के दो जवान तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए और वे गिर गए. मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई. बाइक सवार दोनों जवान नामकुम के रहने वाले है.