रांची(RANCHI): JSSC कार्यालय का घेराव करने जा रहे छात्रों पर नामकुम बाजार में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. जिसमें कई छात्र घायल बताए जा रहें हैं. वहीं देवेंद्रनाथ महतो समेत कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग में वेरीफिकेशन का काम चल रहा है. ऐसे में घेराव को लेकर जेएसएससी कार्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. छात्रों के इस प्रदर्शन को देखते हुए सीएम हाउस, राजभवन, सचिवालय और कई अन्य महत्वपूर्ण इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
छात्रों का आरोप है कि CGL परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. मामला हाईकोर्ट में जाने के बावजूद परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा की सीबीआई जांच और रद्द करने की मांग जोर पकड़ रही है. आज JSSC कार्यालय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर हजारों की संख्या में छात्र कार्यालय महाघेराव में जुट रहे हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments