रांची (RANCHI) : एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने 5 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. जिसमें दो इंस्पेक्टर और 3 एसआई को बदला गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना के मुताबिक कांके थाना प्रभारी केके साहू को बदलकर सुशील कुमार को नई जिम्मेदारी दी गई है. वहीं केके साहू को पुलिस केंद्र भेजा गया है. इसके अलावा बेड़ो थाना प्रभारी नकुल साहू को बदलकर देव प्रताप धान और कोतवाली थाने के जेएसआई नागेश्वर साव को नरकोपी थाने का प्रभार दिया गया है.