रांची (RANCHI) : झारखंड में जारी सर्दी का सितम जमीन से लेकर आसमान तक दिखने लगा है. गुरुवार की सुबह रांची के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुणे और नई दिल्ली से आनेवाले विमान रांची नहीं उतर कर रायपुर और कोलकाता चला गया. इधर, दर्जनों परिजन अपनों की राह तकते रह गए. मालूम हो कि खराब मौसम के कारण दो विमान को डायवर्ट कर दिया गया. इसमें पुणे से रांची आ रहा इंडिगो का विमान रायपुर के लिए डायवर्ट हो गया. इसे यहां सुबह साढ़े नौ बजे उतरना था. इसी तरह नई दिल्ली से रांची आ रहा इंडिगो का विमान भी खराब मौसम के कारण रांची नहीं उतर कर यात्रियों को लेकर कोलकाता चला गया.
इधर, परिजन अपनों से मिलने का रांची हवाई अड्डे पर इंतजार करते रहे. कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया, मगर वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने मामले को शांत कराया. वैसे, मौसम साफ होने के बाद दोनों विमान गुरुवार की दोपहर बाद रांची पहुंचे. इसके बाद यात्रियों और परिजनों ने राहत की सांस ली.
Recent Comments