रांची(RANCHI): गिरिडीह से रांची आरही SST नामक बस हजारीबाग के सिवाने पुल में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है.वहीं 48 लोग से अधिक घायल है. मृतकों का आकडा अभी और बढ़ सकता है. बस सवारियों से खचा खच भारी हुई थी. फिलहाल मौके पर पुलिस और आसपास के लोग राहत कार्य में लग गए है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है.

बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने रांची आरहे थे. रांची में गुरुद्वारा में देर रात होने वाले कार्यक्रम में सभी को शामिल होना था. प्रत्यक्षदर्शी की माने तो बस की पत्ती टूट गई थी. इसी से बस अनियंत्रिक हुई और दुर्घटना की शिकार हो गई. घटना के बाद पुलिस लोगों को शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. वहां से दर्जनों लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए रिम्स रेफ़र कर दिया है.

वहीं इस दुर्घटना पर स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुख जताया है. वहीं घायलों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिया है. घटना की सूचना पर हजारीबाग डीसी नैन्सी सहाय खुद अस्पताल पहुंच कर घायलों की देख रेख कर रही है.