रांची(RANCHI): फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) चुनाव के प्रचार का आज यानी आठ सितंबर अंतिम दिन है. आज रात 12 बजे के बाद प्रत्याशी प्रचार नहीं कर सकेंगे. इसकी जानकारी चुनाव कमिटी के चैयरमैन पवन शर्मा ने दी. इसमें ईमेल, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के साथ, जुलूस आदि भी वर्जित है. हालांकि प्रत्याशी व्यक्तिगत रूप से वोटरों को मतदान के लिए कह सकते हैं. चुनाव का आयोजन चैंबर भवन में किया गया है. इस बार चुनाव क्रमांक के अनुसार नहीं होगा. जो सदस्य जब मतदान करना चाहेगा तब अपना वोट दे सकते है. बैलेट और कंप्यूटर दोनों माध्यमों से सदस्य मतदान कर सकतें है. सभी सदस्यों को कुल 21 वोट डालने हैं.

10 और 11 सितंबर को होगा चुनाव

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के नयी कार्यकारिणी के लिए 10 और 11 सितंबर को मतदान होगा. बता दें कि 10 सितंबर को पहले आमसभा होगा, जिसके बाद सदस्य 2 बजे से वोट कर सकेंगे. वहीं, अगले दिन यानी 11 सितंबर को सुबह नौ बजे से मतदान शुरू होगा.  

ये भी देखें: 

15 दिन में सड़क पर धूल फाँकते दिखेंगे भाजपा नेता: जगरनाथ महतो

लगभग 3500 सदस्य करेंगे मतदान

इस बार चैंबर चुनाव में लगभग 3500 सदस्य मतदान करेंगे और प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे. वहीं, इस बार चुनाव में तीन टीमें हैं. जिसमें राहुल मारू की टीम, किशोर मंत्री और अनीश सिंह व धीरज ग्रोवर की टीम है.