रांची(RANCHI): झारखंड में 1932 खतियान का प्रस्ताव जैसे ही कैबिनेट में पास हुआ. तभी से कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं. विरोध करने वाले छह लोगों को रांची सदर अनुमंडल से एक नोटिस भेजा गया है. नोटिस में बताया गया है आप लोगों से राज्य में शांति भंग हो सकती है. इसके लिए सभी को नोटिस जारी कर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है.साथ ही 50 हजार रूपये का बॉन्ड जमा करने की हिदायत दी गई है.बता दे कि धुर्वा थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप तिवारी, कैलाश यादव, रंजन कुमार, नवनीत कुमार और पिंटू का नाम शामिल है.

1932 खातियान को लेकर आधे राज्य में खुशी है तो आड़े में इसका विरोध. ऐसे में सरकार आगे क्या कुछ कदम उठाती है. यह देखने वाली बात होगी. फिलहाल अभी सिर्फ 1932 खतियान का प्रस्ताव सिर्फ कैबिनेट से पास हुआ है. अभी इसे कई पड़ाव से गुजरना है. लेकिन अभी से ही इसमें बयानबाजी तेज हो गई है.

Recent Comments