पलामू(PALAMU): अब सीबीआई ने पलामू और गढ़वा के कई जगहों में दबिश बनाई है. पलामू के छतरपुर,डाल्टोनगंज सुदना और गढ़वा के भवनाथपुर रमना में पिछले एक घंटे से सीबीआई की छापेमारी चल रही है. इसकी वजह पोस्ट ऑफिस घोटाला मामला बताया जा रहा है. इस घोटालों से जुड़े लोगों के आवास और कारीबियों के यहां छापा पड़ा है.
खबर है कि गढ़वा के रमना डाक घर में दो करोड़ 10 लाख रुपये का घोटाला हुआ था. इसके मुख्य आरोपी रमना उप डाकघर के पोस्ट मास्टर कामेश्वर राम हैं. कामेश्वर राम ने पोस्ट मास्टर रहते हुए. आवर्ती खातों में जमा ग्राहकों के पैसे को उड़ा दिया था. मामले में पहले पोस्ट ऑफिस विभाग ने कामेश्वर राम के खिलाफ जांच किया था. जिसमें पाया गया था कि ग्राहकों का 2 करोड़ 10 लाख रुपया उनके खाता में नहीं है. जबकि पासबुक पर चढ़ाया हुआ है,
जांच के बाद पोस्ट विभाग ने इस मामले को सीबीआई को सौप दिया था. सीबीआई की जांच में करोड़ों की अवैध संपाति अर्जित करने का मामला सामने आया था. अब दोबारा से सीबीआई कागजातों को खंगालने में लगी हुई. सूत्रों की माने तो डिजिटल उपकरण और कई अहम दस्तावेज मिले है जिसे गहनता से जांच किया जा रहा है.

Recent Comments