रांची(RANCHI): सिरम टोली फ्लाइओवर रैंप विवाद को लेकर सरन समिति द्वारा बुलाए गए रांची बंद के तहत बंद समर्थकों ने अरगोड़ा चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया है. जाम को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा बंद समर्थकों पर लाठी चार्ज किया गया. जिसके बाद से समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लाठीचार्ज के खिलाफ समर्थकों का हंगामा बढ़ता जा रहा है.
बता दें कि, रांची सीरमटोली फ्लाई ओवर के रैंप को ‘सरना स्थल’ के पास से हटाने की मांग को लेकर आज आदिवासी समुदायों द्वारा ‘सिरमटोली बचाओ मोर्चा’ बंद बुलाया गया है. जिसके तहत रांची के कई सड़कों पर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया जा रहा है. बंद समर्थकों ने कई मार्ग अवरुद्ध कर दिए हैं. टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बंद को देखते हुए मुख्य चौक चौराहों की दुकानें भी बंद हैं. पुलिस जाम को हटाने के प्रयास में जुटी हुई है.
Recent Comments