चाईबासा(CHAIBASA): झारखंड में जब से अंग्रेजी शराब दुकानों को सरकार चला रही है. तब से कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां ग्राहकों से एसआरपी से ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है. फिलहाल मामला पश्चिमी सिंहभूम जिला का है, यहां के गुवा, किरीबुरू, बड़ाजामदा के शराब दुकानों पर भारी पैमाने पर अनियमितता, ग्राहकों से की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
गुवा, किरीबुरू, बड़ाजामदा के शराब दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं. जब इसका विरोध ग्राहकों ने करना चाहा तो दुकान के स्टॉफ कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं, दुकान के मालिक बंसल पांडेय की मानें तो सभी स्टॉफ आबकारी विभाग द्वारा एक समिति गठित कर स्थानीय नियोजन कार्यालय के माध्यम से नियुक्ति किए गए हैं. बता दें कि 12 जून को आबकारी विभाग के मुख्यालय में शराब दुकानों के कर्मचारियों द्वारा एमआरपी से अधिक कीमत लेकर शराब बेचे जाने की शिकायत गई थी. मुख्यालय की तरफ से सरायकेला के आबकारी दरोगा निर्भय सिन्हा को इस मामले में जांच का जिम्मा दिया गया था. जांच में ओवर रेट की शिकायत तो नहीं पकड़ी गई लेकिन स्टॉफ की अभद्रता सामने आई. उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया था कि ऐसे आचरण से राजस्व का नुकसान होगा, जिस कारण स्टॉफ को हटाया जाए. वहीं, बंसल पांडेय ने कहा की सभी स्टॉफ का नाम स्थानीय नियोजन कार्यालय में दर्ज है.
ये भी देखें:
Breaking News: मांडर MLA शिल्पी नेहा तिर्की ने अंग्रेजी में ली शपथ
कई और जगहों से आ चुका है ऐसा ही मामला
पिछले कुछ महीनों में ही सरकारी अंग्रेजी शराब दुकानों में एमआरपी से ज्यादा पैसा वसूलने का मामला सामने आ चुका है. लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है. यही कारण है कि शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.
रिपोर्ट: संदीप गुप्ता, चाईबासा

Recent Comments