देवघर (DEOGHAR) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर के बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. आज दोपहर बाद विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. पुरोहितों द्वारा पूरे वैदिक रीति-रिवाज और मंत्रोच्चारण के साथ मुख्यमंत्री और इनकी पत्नी को पूजा का संकल्प कराया गया. बाद में गर्भगृह पहुंच कर मुख्यमंत्री ने पत्नी के साथ पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की. कामना लिंग से सीएम ने पूरे विश्व में शांति, देश का कल्याण और राज्य के कल्याण की कामना बाबा बैद्यनाथ से की. इस अवसर पर देवघर के उपायुक्त विशाल सागर,एसपी अजित पीटर डुंगडुंग सहित देवघर के वरीय अधिकारी और स्थानीय तीर्थ पुरोहित मौजूद थे.
एयरपोर्ट पर दी गयी गार्ड ऑफ ऑनर
लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार देवघर पहुचे हेमंत सोरेन को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रांची से हवाई मार्ग से अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ देवघर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, संताल परगना के आयुक्त, आईजी, डीआईजी, देवघर उपायुक्त, एसपी ने स्वागत किया. एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक पार्टी नेताओं द्वारा गर्मजोशी और भव्य स्वागत किया गया. मंदिर पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा भी उनका भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री के मंदिर पहुंचने पर हरहर महादेव और जय शिव का नारा गूंज उठा. मुख्यमंत्री और विधायक कल्पना सोरेन ने सभी का आभार व्यक्त किया. इसके बाद सीएम का काफिला अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments