रांची(RANCHI): झारखंड कैबिनेट में आज 1932 खातीयान और ओबीसी आरक्षण के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. इस अहम प्रस्ताव के कैबिनेट में आने के बाद झारखंड मंत्रालय में हेमंत सोरेन के जयकारे गूंजने लगे. प्रोजेक्ट भवन में जमा उत्साहित भीड़ के बीच सीएम पहंचे. उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी भीड़ का होना बताता है कि हम जनता की आकांक्षाओं के मुताबिक ही काम कर रहे हैं. जश्न की ये आवाज जनता तक पहुंच रही है. ये सरकार की बड़ी उपलब्धि है. हमें जनता का काम करने से कोईरोक नहीं सकता है. सरकार को कोई डिगा नहीं सकता है.
उन्होंने कहा कि 1932 खातियान हो या ओबीसी आरक्षण सरकार ने सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह कैबिनेट ने एतेहासिक फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में क्या फैसला आएगा, यह किसी को पता नहीं था. लेकिन फिर भी मंत्रालय में भीड़ जुट गई है. उन्होंने कहा कि हमारी जनता एक एक व्यक्ति के सांस से जुड़ी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को कोई भी हिला नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि जनता ने जो जिम्मेवारी दी है उस काम को हर हाल में हम करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में विपक्ष ने खराब वातावरण फैला कर रखा है. जिससे सभी को लग रहा था कि सरकार अब कभी भी गिर सकती है. लेकिन हम जनता से जुड़े लोग हैं. सभी लोगों की मांगों को एक एक कर वह पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी अधिकारियों को उलझे हुए मामलों को सुलझाने की जिम्मेवारी दी गई है. सभी मामलों का जल्द निबटारा कर दिया जाएगा.

Recent Comments