जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखंड के सीएम चंपई सोरेन 13 मार्च को जमशेदपुर आयेंगे, सीएम के इस दौरे की तौयारियों में जिला प्रशासन पूरी तरह से लग चुका है.जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल सहित वरीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के होनेवाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया.
13 मार्च को झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन जमशेदपुर पहुंचेंगे
आपको बता दें कि 13 मार्च को झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन जमशेदपुर पहुंचेंगे, और बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में उनका कार्यक्रम सुनिश्चित है, जहां मुख्यमंत्री मानगो से साकची को जोड़नेवाले फ्लाईओवर का भूमि पूजन करेंगे, साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
252 करोड़ में होगा मानगो से साकची को जोड़नेवाला जो फ्लाईओवर का निर्माण
जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि मानगो से साकची को जोड़नेवाला जो फ्लाईओवर का निर्माण होना है, उसकी लागत 252 करोड़ रुपये है.यह फ्लाईओवर 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा, उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री संधीकरन वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments