रांची(RANCHI) CM हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे के दौरान ECI कार्यालय पहुंचकर ऑफिस ऑफ प्रॉफ़िट मामले में  राजभवन को सौंपी रिपोर्ट की प्रति की मांग रखी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है और वहां उन्होंने निवेदन किया है, कि लीज आवंटन मामले को लेकर आयोग का जो भी मंतव्य है, उसकी कॉपी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाए. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा संविधान के नियम के अनुसार अगर किसी तरह का दोष सिद्ध होता है तो उसका मंतव्य तत्काल उन्हें उपलब्ध कराया जाए.