रांची(RANCHI):  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज चंदवा पहुंचे। माँ उग्रतारा नगर भगवती मंदिर पहुंचकर माथा टेका। पूजा-अचर्ना कर झारखंड की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इसके बाद वो लातेहार गए और वहां कहा कि राज्य के सभी अनुबंध कर्मी नियमित किये जाएंगे. इसके लिए सरकार नियमावली बना रही है. सीएम पलामू प्रमंडल स्तरीय बिरसा किसान समारोह में शरीक होने आए थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी अनुबंधकर्मियों को नियमित करने के लिए नियमावली बनाने का निर्देश दिया है.

 

किसान विरोधी मोदी सरकार

हेंमंत ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। मोदी सरकार को किसान विरोधी तो अपनी सरकार को किसान हितैषी बताया। कहा कि पिछली सरकार में किसानों को इजराइल भेजा गया था, परंतु वो यात्रा बेकार रही. जबकि राज्य में किसानों के लिए बहुमूल्य संसाधन हैं. किसानों के लिए उनकी सरकार पशु धन उपलब्ध कराएगी. लगभग 20 राइस मिल राज्य में सैंक्शन किया गया है, ताकि यहां की धान कहीं और ना जाए. बड़े -बड़े गोदाम का निर्माण करवाया गया है. राज्य के किसानों का जड़ मजबूत करने का प्रयास में राज्य सरकार निरंतर 24 घंटे कार्य कर रही है.