रांची (RANCHI) सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड मंत्रालय सभागार में वरीय पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में कानून व्यवस्था, उग्रवाद और अपराध नियंत्रण समेत विधि व्यवस्था संधारण से जुड़े अन्य मसलों की समीक्षा बैठक गुरुवार को दोपहर 1 बजे से कर रहे हैं. बैठक में सभी जिलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान, बड़े आपराधिक गिरोहों पर कार्रवाई, चरमपंथी संगठनों के खिलाफ की गई गतिविधियों के साथ साथ अपराध के आंकड़ों पर भी चर्चा की उम्मीद है. राज्य में पूरी तरह से अवैध खनन की तस्करी रोकने को लेकर भी कोयला क्षेत्र के एसपी को पूर्व में भी पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिया है. यह बैठक पूर्व में 14 सितंबर को होने वाली थी. किसी कारणवश यह टाल दी गई.
लगातार सीएम आधिकारियों के साथ कर रहे हैं समीक्षा बैठक
19सितंबर को भी सीएम हेमंत सोरेन प्रमंडलीय आयुक्त और उपायुक्तों के साथ 12 घंटे की मैराथन मीटिंग की थी. समीक्षा बैठक के बाद दो दिवसीय संथाल दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिए संथाल से लौटते ही सीएम आज की गृह विभाग की बैठक में शामिल हुए.

Recent Comments