रांची (RANCHI): झारखंड आंदोलन के अगुआ रहे और झामुमो के संस्थापकों से एक शिबू सोरेन उर्फ दिशोम गुरु से आज सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके मोराबादी स्थित घर जाकर मुलाकात की. इस दौरान इनके बीच क्या राजनीतिक मंत्रणा हुई होगी, चलिये समझते हैं.

बता दें कि इधर काफी दिनों से सोरेन परिवार पर कई प्रकार के संकट छाए हुए हैं. हेमंत और उनके छोटे भाई दुमका से विधायक बसंत सोरेन ऑफिस ऑफ दी प्रॉफिट मामले में फंसे हुए हैं. हेमंत की विधायकी खत्म होने की भी आशंका जतलाई जा रही है. आज वह इस संबंध में राज्यपाल से भी मिलने पहुंचे थे. सबसे बड़ी बात झारखंड में स्थानीयता को लेकर 1932 के खतियान को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी ह. यह गुरुजी का सपना रहा था. इनके बीच जरूर उक्त विषयों पर बात हुई होगी और आगे की रणनीति तय हुई होगी.

मुख्यमंत्री ने सारी बातों से उन्हें अवगत कराया और कहा कि हमारी सरकार आपके सपनों को पूरा कर रही है. आपके लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद जिस उद्देश्य से अलग झारखंड राज्य मिला है, अब उस राज्य को हमारी सरकार हर क्षेत्र में बेहतर दिशा देकर आगे बढ़ा रही है.  शिबू सोरेन ने हेमन्त सोरेन को  राज्य वासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने का आशीर्वाद दिया.