रांची (RANCHI): रांची में भी स्मार्ट सिटी बन रही है. इसके लिए धुर्वा के एचईसी इलाके में 656 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है. उस इलाके से लगातार अतिक्रमण समझकर बरसों से रह रहे लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं. जिसका विरोध भी लगातार हो रहा है. कल दिनभर यह खबर सुर्खियों में रही थी. आज पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी भी वहां पहुंचे थे और कहा था कि जब तक लोगों का किसी दूसरी जगह पुनर्वास नहीं होता, जबतक घर नहीं तोड़े जाएं. यदि ऐसा हुआ तो धरना देंगे. बता दें कि इस मामले में सुहानी सांगा नाम की छात्रा काफी चर्चा में है, इसकी वजह है उसका मुखर आक्रोश.
आज वही सुहानी सीएम हेमंत सोरेन से मिलने पहुंची. उसके साथ डेविड आइन्द, झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला समिति के अध्यक्ष मुश्ताक आलम, सचिव डॉ. हेमलाल कुमार मेहता, उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद, सदस्य विनय लिंडा और दीपक मुंडा भी शामिल थे. इन सभी की बातों को सीएम ने गौर से सुना.
इसे भी पढ़ें:
धुर्वा में क्यों बेघर कर दिये गए अबतक क़रीब पांच हजार परिवार, क्या है स्मार्ट सिटी प्लान
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने का भरोसा दिया. साथ ही कहा कि मूसा टोली के 25 घरों को फिलहाल ध्वस्त नहीं किया जाएगा] जब तक कि उन परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था नहीं होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देगी.

Recent Comments