पलामू(PALAMU): मतदाता पहचान से आधार  लिंक करने को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजीव नीरज ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय के सभागार में बीएलओ व प्रयवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की. अंचलाधिकारी  नीरज  ने कहा कि पिछले एक अगस्त से विशेष अभियान चलाकर मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. किन्तु कई बीएलओ इस कार्य में काफी लापरवाही बरत रहे हैं. यही कारण है कि हैदरनगर के 10 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां एक भी मतदाता का आधार लिंक नहीं किया गया है. वहीं 10 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने का काम दस प्रतिशत से भी कम किया गया है. ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग द्वारा 100 प्रतिशत मतदाताओं का आधार लिंक का कार्य कैसे पूरा होगा. 

 सभी बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण,तीन बीएलओ को एसडीओ के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी ने वैसी बीएलओ सह आंगनबाड़ी सेविका को चिन्हित कर उन्हें स्पष्टीकरण देकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिया. चुनाव आयोग द्वारा गरुड़ ऐप के माध्यम से प्रपत्र 6 बी पर आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र को लिंक करना सुनिश्चित किया गया है. इसके लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण भी दिया गया है. उन्हे इस कार्य के लिए अलग से मानदेय भी दिया जाता है. इसके बावजूद बीएलओ द्वारा इस कार्य में कोताही बरती जा रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आगामी 5 सितंबर तक 65 प्रतिशत कार्य नहीं करने वाले बीएलओ के खिलाफ उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया जाएगा. उपायुक्त पलामू ने अल्टीमेटम दिया है कि 5 सितम्बर तक 65 प्रतिशत तक कार्य अवश्य पूर्ण करना है. प्रखंड अर्न्तगत सबसे अच्छा कार्य करने वाली बीएलओ संड़ेया-2 की शीला देवी 92.2%, बनाही से अंजू देवी 86.3%, संडेया- 1 से उर्मिला देवी 78.7% ने किया है. इन तीनों बीएलओ को एसडीओ के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा एवं कुमारी शांति, पर्यवेक्षक धीरेंद्र कुमार, नंदेव उरांव, युगेश्वर यादव ,ज्योति रंजन, जयप्रकाश राम, महेंद्र कुमार एवं संतोष कुमार उपस्थित थे.