देवघर(DEOGHAR): पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) को जरूरी पर्यावरण क्लीयरेंस मिल गया है. क्लीयरेंस मिलने के बाद पहली बार दुमका से कोयले की लोडिंग शुरू की गई है. बता दें कि वर्तमान में WBPDCL रोज चार रेक लोड करेगी, जिससे रेलवे के कोष में प्रतिदिन 60 लाख रुपए के राजस्व का सृजन होगा.
दुमका से इस लोडिंग के शुरू होने से एक ओर रेलवे के लिए वित्तीय लाभ का सृजन होगा, तो दूसरी ओर इससे उसके आसपास के क्षेत्रों का भी सामाजिक अर्थिक उत्थान होगा. इससे स्थानीय व्यवसायी वर्ग की प्रगति में उछाल आएगी और साथ ही समग्र रूप से इस क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि भी खूब फलेगी-फूलेगी.
इसके अलावा जल्द ही दुमका से रेलवे की लोडिंग की मात्रा में वृद्धि होगी, जिससे रेलवे और दुमका दोनों की आर्थिक समृद्धि में और भी विकास होगा. बता दें कि इसकी सूचना पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के पीआरओ ने दी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर

Recent Comments