रांची (RANCHI): Combined Higher Secondary Level (Tier-II) परीक्षा 202118 सितंबर को होनी है. आयोजन भारत सरकार कर्मचारी चयन आयोग (पू.क्षे.) कोलकाता कर रहा है. विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा 11.00 बजे से 12.00 बजे होगी.
200 मीटर की परिधि में लगाई गईं निषेधाज्ञा
इन परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा में संलग्न छात्र एवं उनके अभिभावक परीक्षा केन्द्र पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की चेष्टा कर सकते हैं. इस आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, राँची द्वारा दप्रसं की धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी की गयी है.
1. पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों तथा सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर)
2. किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना
3. किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदुक, राइफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर).
4. किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे- लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर चलना। (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर).
5. किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करना.
यह निषेधाज्ञा दिनांक 18.09.2022 को प्रातः 08.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक प्रभावी रहेगा.
परीक्षा केन्द्र के नाम:
1. विवेकानन्द विद्यामंदिर (सेन्टर -ए) एचईसी, टाउनशिप, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची.
2. विवेकानन्द विद्यामंदिर (सेन्टर बी) एचईसी टाउनशिप, सेक्टर-2, धुर्वा, राँची.
3. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (सेन्टर-2) धुर्वा, राँची.
4. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (सेन्टर-1) धुर्वा, राँची.

Recent Comments