रांची(RANCHI): 1932 खातियान के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद से झारखंड में जश्न का माहौल बना हुआ है. कई राजनीतिक संगठन सड़कों पर अपनी खुशी का इजहार करते दिख रहे हैं. इसमें झारखंड की सत्ता में सहयोगी कांग्रेस भी पीछे नहीं है. पहले कांग्रेस कार्यालय में जश्न मना और आज रांची की सड़कों पर. इसमें खुद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए. मार्च काँग्रेस कार्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक तक आया. जुलूस में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर खुशी से नाचते झूमते हुए दिखे.

मौके पर राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में जश्न अभी लंबा चलेगा. उन्होंने कहा कि यह झारखंड की अस्मिता का सवाल था. सभी की भावनाएं इससे जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में झारखंड में और भी जश्न देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ कैबिनेट से प्रस्ताव पास हुआ है. जब हम इसे विधानसभा के पटल पर रखेंगे. तब खुशी और दोगुनी हो जाएगी.

केंद्र सरकार अगर 1932 और OBC आरक्षण को स्वीकार नहीं करती है तो यह उनके भाजपा के लिए बड़ी विफलता होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह झारखंड में हमारी सरकार ने इसे पास किया, उसी तरह केंद्र सरकार भी यहाँ के लोगों के भावनाओं का खयाल रखते हुए, इस प्रस्ताव को पास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इसे वापस लौटाएगी तो 2024 में इसका खामियाजा भी भुगतने को तैयार रहना होगा.