रांची (RANCHI): सालों से साथ रहें. साथ खाएं. साथ घूमें. साथ गाएं. साथ झूमें. लेकिन अचानक क्या बात हो जाती है कि प्रेमी युगल झगड़ने लगें और नौबत जान देने और लेने पर उतारु हो जाएं. ऐसी ही घटना रांची के पास चान्हो से आई है.  

चान्हो थाना क्षेत्र के खक्सीटोली की 22 वर्षीय लड़की खुशबू कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.  खुशबू को गोली उसके प्रेमी शहनाईटोली के राजू उरांव ने मारी है. घटना सोमवार सुबह की है.  गोली मारने के बाद राजू मौके से भाग गया.

स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. चान्हो थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं.  इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजने की तैयारी चल रही है. 

लिव इन रिलेशनशिप में थे राजू और खुशबू

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि खुशबू पिछले एक वर्ष से राजू उरांव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी. दोनों बहुत अच्छे से एक-दूसरे का ख्याल रखते थे. बीते रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ.  जिसके बाद सुबह दोनों उठे और राजू खुशबू को गोली मारकर मौके से भाग गया.  गोली की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग कमरे में पहुंचे, तो देखा कि खुशबू जमीन पर पड़ी थी और खून चारों तरफ बिखरा पड़ा था, फिर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.