गुमला(GUMLA): गुमला जिले के बेलागड़ा नवा टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप अज्ञात अपराधियों ने पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. सभी मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए हैं. घटना मंगलवार रात की है. इस घटना में पांच युवक जिंदा जलने से बच गए. इस आगजनी के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मोटरसाइकिल सवार पांच लोग पेंट कर्मी थे और आंगनबाड़ी केंद्र में विश्राम कर रहे थे.
वहीं, पेंटर नंदकिशोर बडाइक ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र को पेंट करने के लिए मंगलवार की शाम वे लोग लोहरदगा से अलग-अलग मोटरसाइकिल लेकर आए थे. रात में आराम करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में ही रुके थे. लेकिन करीब 10 बजे रात को अचानक ही पूरे कमरे में धुंआ भर गया. साथ ही ब्लास्ट होने की भी आवाज मोटरसाइकिल से आने लगी. जब दरवाजा खोल कर देखा तो पाया कि सारे मोटरसाइकिल से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकल रही हैं. हमारे द्वारा चिल्लाने पर आसपास के लोग आए और दीवार तोड़कर हम सभी को बाहर निकाला.
हालांकि, घटना के संबंध में किन अपराधियों का हाथ है इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है और न ही पीड़ित लोगों ने अपराध कर्मियों को देखा है. इधर, घटना के बाद थाना प्रभारी तरुण कुमार पूरे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि आगजनी की घटना में पांच मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए हैं. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
घटना के पीछे लेवी या ठेकेदारी हो सकता है कारण
वहीं, इस घटना के पीछे लेवी का मामला होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. साथ ही यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में ठेकेदारी को लेकर वर्चस्व का मामला गांव के ही कुछ लोगों के बीच था. इसी मामले को लेकर आगजनी की घटना की गई होगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच कर रही है. इलाके में कई नक्सली संगठन भी सक्रिय हैं, जिसके चलते यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि रंगदारी वसूली को लेकर के भी आगजनी की घटना की होगी.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
Recent Comments