रांची (RANCHI) - राज्य भर से लगभग असंतुष्ट वर्ग अब अपनी मांगों को लेकर सीधे सीएम आवास पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री से अब उनकी उम्मीद और भी बढ़ गई है. इन दिनों राज्य भर के अलग अलग संगठन सीएम आवास हो या प्रॉजेक्ट मंत्रालय भवन हो पहुंचकर सीएम को ढोल नगाड़े के साथ माला पहनाकर मिठाई खिला रहे हैं. कई निर्णायक फैसले सीएम हेमंत सोरेन ने इन दिनों ली है. बुधवार को राज्य में शिक्षक बनने की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी सीएम हाउस पहुंचेे थे. उनकी मांगे आनेवाली नियुक्तियों की नीति में बदलाव थी.
6वर्षों से नहीं हुआ है JTET परिक्षा
राज्य में 6 वर्षों से JTET की परिक्षा आयोजित नहीं हुईं है. 5लाख तक अभ्यर्थी इस परीक्षा को नहीं दिए हैं. वैसे अभ्यर्थी इस परीक्षा फॉर्म को नहीं भर पाएंगे. जिसने भी CTET की परिक्षा पास की है तो उन्हे इसमें वरीयता नहीं दी गईं है. इन अभ्यर्थियों की मांग है की CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थियो को इस परीक्षा में बैठने का मौक़ा मिले जैसे अन्य राज्यों में दिया जाता है. इस बहाली से 2016 से पूर्व वाले को ही फायदा मिल पाएगा. यह अभ्यर्थी सीएम से मिलकर अपनी मांग को रखे हैं सीएम हेमंत सोरेन ने सभी को आश्वस्त किया है कि जो भी करने लायक होगा किया जा सकेगा. धैर्य रखने की भी सीएम हेमंत ने सुझाव दिए हैं.

Recent Comments