रांची(RANCHI): झारखंड की राजनीति से दिल्ली अब अछूती नहीं है. हैरत है कि सरकारी एजेंसियों का भी इसमें इस्तेमाल किया जा रहा है. जब देवघर में भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ तो यहां के डीसी मंजू नाथ भजंत्री के विरुद्ध दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. इसकी जानकारी भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ट्वीट कर देते हैं. उन्होंने लिखा, यह देश क़ानून से चलता है. देवघर डीसी के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस ने धारा 124b, 353,120b, 441, 448, 201, 506 व ऑफिसियल सेक्रेटर एक्ट की धारा 2/2 के तहत FIR दर्ज किया है.

क्या था पूरा मामला

यह पूरा मामला 31 अगस्त का है. बता दें कि शाम के करीब 5.15 मिनट में सांसद निशिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी नेता कपिल शर्मा देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार देवघर एयरपोर्ट से शाम के बाद फ्लाइट उड़ाने की इजाजत नहीं हैं. इसके बाद झारखंड पुलिस ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ देवघर एयरपोर्ट सुरक्षा में चूक मामले में एफआईआर दर्ज की थी. इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने एयरपोर्ट के एटीसी में जबरन प्रवेश किया और क्लीयरेंस लेने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया. इसके बाद ही डीसी पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसे राजनीतिक पंडित सियासी वितंडा मानते हैं.