देवघर(DEOGHAR): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आएंगे और नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद पीएम बाबा मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. इसके मद्देनजर शुक्रवार की देर रात देवघर डीसी ने एयरपोर्ट पर चल रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- फर्जी राष्ट्रवाद की आड़ में देश को सम्प्रदाय और आतंक की आग में झोंक रही भाजपा : अल्का लांबा

DC ने किया निरीक्षण

पीएम के आगमन से पहले उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एयरपोर्ट उद्घाटन को लेकर चल रही सभी तैयारियों व एयरपोर्ट परिसर का जायजा लिया. साथ ही कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट परिसर में बन रहे सभा स्थल, मंच के अलावा संबंधित अधिकारियों व एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को 12 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, एयरपोर्ट निर्देशक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवघर और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी आदि उपस्थित रहे.  

रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा, देवघर