देवघर (DEOGHAR) : झारखंड का देवघर जिला विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां बारह पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक रावणेश्वर बैद्यनाथ विराजमान है. बैद्यनाथ धाम के नाम से विख्यात यह तीर्थ स्थल एक शक्तिपीठ भी है. यही वजह है कि यहां सालों भर देश-विदेश से श्रद्धालु आते रहते हैं. कोई रेल से तो कोई हवाई मार्ग से आता है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़क मार्ग से भी देवघर पहुंचते हैं. सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालु अक्सर सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में कई बार उन्हें रक्त चढ़ाने की भी जरूरत पड़ जाती है. ज्यादातर देवघर ब्लड बैंक में घायलों के ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाता है, जिससे मुश्किल स्थिति पैदा हो जाती है.

दूसरी ओर देवघर जिले में थैलेसीमिया के मरीजों की संख्या भी ज्यादा है, जिसके कारण इन मरीजों को भी हमेशा रक्त की जरूरत पड़ती है. देवघर जिले में तमाम संभावनाओं को देखते हुए यह बात सामने आती है कि यहां रक्त की भारी कमी है. ऐसे में रक्त की कमी को दूर करने के लिए देवघर पुलिस ने पहल की है. देवघर पुलिस रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है.

आज से शुरू हुए रक्तदान शिविर का आयोजन कई चरणों में किया जाएगा. इस रक्तदान शिविर में देवघर पुलिस के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं कर्मचारी स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे. आज शिविर का उद्घाटन डीआईजी सह जिला एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने अपना रक्तदान कर किया. एक निजी होटल के सभागार में रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों की भीड़ लगी रही.

डीआईजी सह एसपी ने जिले के लोगों से रक्तदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए रक्तदान अवश्य करें ताकि आपका स्वास्थ्य तो ठीक रहे ही साथ ही आपका रक्तदान किसी जरूरतमंद को जीवन दे सके. रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला अध्यक्ष जितेश राजपाल ने देवघर पुलिस की तारीफ करते हुए थैलेसीमिया मरीजों के लिए भी ब्लड बैंक में हमेशा रक्त उपलब्ध रहने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया. उम्मीद है कि इस तरह के रक्तदान शिविरों के आयोजन से आने वाले दिनों में देवघर ब्लड बैंक में सभी ग्रुप का रक्त अच्छी संख्या में उपलब्ध हो सकेगा, जिससे जरूरतमंदों को आसानी से रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा.

रिपोर्ट-ऋतुराज