पलामू (PALAMU) : पलामू जिले के पुलिस लाइन में पदस्थापित 48 वर्षीय जवान ओरिया हेंब्रम की शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. यह घटना मेदिनीनगर पुलिस लाइन परिसर के पास शाम करीब चार बजे की है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी समाप्त करने के बाद जब ओरिया हेंब्रम बैरक लौट रहे थे, तभी वे अचानक जमीन पर गिर पड़े. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें घायल हालत में देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी.
प्रारंभिक जांच में उनके सिर और आंखों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं. पुलिस का मानना है कि उन्हें संभवतः किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी होगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है.

Recent Comments