रांची(RANCHI): 10 दिन पहले पुलिस महानिदेशक पद पर योगदान देने वाले अजय कुमार सिंह ने पूरे प्रदेश में पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से यह निर्देश दिया है कि 5 वर्ष से अधिक लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि थानों में स्टेशन डायरी मेंटेन और अपडेटेड रहना चाहिए.
आम लोगों की शिकायतों पर फौरन होना चाहिए अमल
पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को सख्त निर्देश दिया है कि वैसे कुख्यात अपराधी या लंबे समय से फरार अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के अधीन लाएं ताकि अपराधियों को उनके अपराध की सजा मिल सके. इसके अलावा पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सड़क और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की नजर हमेशा बनी रहनी चाहिए.आम लोगों की शिकायतों पर फौरन अमल होना चाहिए. थानों में आने वाले लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. झारखंड में यह आम शिकायत रही है कि पुलिस थानों में अपनी शिकायत को लेकर आने वाले फरियादियों या शिकायतकर्ताओं के साथ अधिकांशत: अच्छा व्यवहार नहीं होता है. इस कारण से भी घटनाएं हो जाती हैं. इसलिए थाना में आने वाले लोगों की शिकायतों या बातों पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है.
Recent Comments