धनबाद(DHANBAD): धनबाद गया रेल खंड पर सोमवार एक बड़ा हादसा हो गया. करंट की चपेट में आकर पांच मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. करंट की चपेट में आने के बाद मजदूरों का शरीर पूरी तरह से जल गया है. कई मजदूरों का शरीर धड़ से अलग हो गया है. इस घटना के बाद रेलवे में अफरा-तफरी मची हुई है. घटना की सूचना पाकर रेलवे अधिकारी भागे भागे घटनास्थल पर पहुंचे. मेडिकल टीम भी पहुंच गई है. इस घटना के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया है.ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक ठेका कंपनी के अधीन काम करते थे और फिलहाल पोल गाड़ने का काम चल रहा है. रेलवे ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. मेडिकल टीम के बाद रेलवे के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. इस घटना ने धनबाद से लेकर दिल्ली तक को हिला दिया है. धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों के फोन पर रेल मंत्रालय भी जानकारी ले रहा है. तेतुलमारी- निचीतपुर मेन लाइन के फाटक नंबर 7 के पास कार्य के दौरान पोल गिरने से 25000 वोल्ट के विद्युत लाइन की चपेट में आने से मजदूरों के मरने की बात कही जा रही है. राहत कार्य जारी है.टीआरडी कोच एवं मेडिकल वैन घटनास्थल पर पहुंच गई है. इसके अलावा रेलवे के कुछ अधिकारी स्पीड ट्रेन से पहुंच रहे हैं. घटना पोल संख्या 283/16 के पास घटी है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments