धनबाद(DHANBAD): दो साल के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 जुलाई को कोयलांचल धनबाद पहुंच रहे हैं. सीएम का कार्यक्रम गोल्फ ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कोयलंचल वासियों को कई सौगात देंगे. कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज उपायुक्त संदीप सिंह के साथ तमाम वरीय पदाधिकारी गोल्फ ग्राउंड पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वहाँ मौजूद कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं.
उपायुक्त ने बताया कि सोमवार 4 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12.45 में धनबाद पहुंचेंगे. और उसके बाद कई अलग-अलग विभागों की स्कीम्स के बारे में बताएंगे और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. साथ ही परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे. वहीं एसएसपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के एक किलोमीटर दूर तक फोर्स तैनात किए जाएंगे . विभिन्न जगहों को चिन्हित किया गया है .वहां स्पेशल फोर्स भी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा में कहीं कमी नहीं रहेगी. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए.जा रहे है.
रिपोर्ट: शांभवी / प्रकाश ,धनबाद

Recent Comments