टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : IPL का 18वां सीजन शुरू हो चुका है. इस सीजन में सबसे खास बात यह है कि आईपीएल के मैदान में एकसाथ दो झारखंडी नजर आ रहे हैं. एकसाथ दो झारखंडी को देखकर हरकोई गर्व महसूस कर रहा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स से महेंद्र सिंह धोनी खेल रहें तो मुंबई इंडियंस से देश के पहले आदिवासी आईपीएल खिलाड़ी रॉबिन मिंज जिन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया है. बता दें कि झारखंड में रॉबिन के फैंस और उनके परिवार वाले उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि डेब्यू मैच में रॉबिन की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. रॉबिन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों पर सिर्फ 3 रन ही बना पाए.
इसी बीच एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली, जिसकी चर्चा पूरे झारखंड में हो रही है. दरअसल, रॉबिन की टीम के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम थी. धोनी चेन्नई के लिए विकेटकीपिंग कर रहे थे. जब वे बल्लेबाजी करने आए तो एमएस धोनी विकेट के पीछे थे. ऐसे में धोनी और रॉबिन को एक ही मैदान पर देखकर फैंस काफी खुश हुए. धोनी और रॉबिन मिंज की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई. यहां तक की मुख्यमंत्री की पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है. उन्होने लिखा है कि-"आज आईपीएल जैसे बड़े इवेंट में झारखंड के बेटे रॉबिन मिंज को खेलते हुए देखकर बहुत खुशी हुई. विकेट के पीछे धोनी हमारी शान थे और सामने रॉबिन. झारखंड के लोगों के लिए इससे अच्छी तस्वीर और क्या हो सकती है. गुमला जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर यहां तक पहुंचना बड़ी बात है. रॉबिन ने आज भले ही ज्यादा रन नहीं बनाए हों, लेकिन यह तो बस सफर की शुरुआत है. मुझे उम्मीद है कि वह भविष्य में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतेंगे."
झारखंड के भूमिपुत्र रॉबिन मिंज़ जी को आज IPL जैसे बड़े आयोजन में खेलते हुए देख बड़ी प्रसन्नता हुई। विकेट के पीछे हम सब के शान धोनी थे तो आगे रॉबिन। झारखंड वासियों के लिए इससे अच्छी तस्वीर और क्या हो सकती है।
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) March 23, 2025
गुमला ज़िले के एक छोटे से गांव से निकलकर यहां तक पहुंचना बहुत बड़ी बात… pic.twitter.com/32HQCdRrCm
Recent Comments