रांची(RANCHI): झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की 18 साल की बेटी का निधन हो गया. अचानक सिर दर्द की शिकायत के बाद उसे दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई. मौत के बाद से ही मौत के कारणों का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बारे में बताया कि तेज सिर दर्द की शिकायत के बाद सीएस की बेटी को अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग की बात कही. इसके बाद डॉक्टरों ने जल्दी से सर्जरी का सुझाव दिया. इसके बाद ब्रेन की सर्जरी की गई. तीन घंटे की सर्जरी के बाद उसे आईसीयू में रखा गया था. मगर, इसी दौरान सुखदेव सिंह की बेटी का निधन हो गया. निधन की खबर से उनके परिजन और चाहने वालों में शोक की लहर उमड़ पड़ी.

बता दें कि मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बेटी सिमर दिल्ली के एमिटी यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन कर रही थी. मुख्य सचिव दो दिन पहले ही 15 दिनों की छुट्टी पर गए थे. बताया जा रहा है कि सर्जरी के दौरान वो अस्पताल में ही मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

मुख्यसचिव की बेटी के आसामयिक निधन पर राज्य के नेता, मंत्री और ब्यूरोक्रेसी शोक व्यक्त कर रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह जी की बिटिया के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर सुनकर स्तब्ध हूं. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. इस दुःख की घड़ी में पूरा राज्य सुखदेव जी एवं उनके परिवार के साथ खड़ा है”.  

वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी सांत्वना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, “राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह जी की बेटी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर सुनकर मन व्यथित है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें, ॐ शांति.”

आईएएस अधिकारी की टीम दिल्ली रवाना

बता दें कि निधन की खबर मिलते ही झारखंड की ब्युरोक्रेसी की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. वहीं साथ में बुधवार की शाम को सीएम हेमंत सोरेन भी दिल्ली जाएंगे और मुख्य सचिव से मिलेंगे. उनके साथ मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव विनय चौबे भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री से पहले करीब एक दर्जन आईएएस अधिकारी दोपहर में ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली जाने वाले अधिकारियों में प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, सीनियर आइएएस अधिकारी एपी सिंह, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सचिव राहुल शर्मा, कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीक पी, हिमानी पांडेय, प्रशांत कुमार, प्रवीण टोप्पो, सुनील कुमार, भुवनेश प्रताप सिंह आदि अधिकारी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक सभी अधिकारी और नेता मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बिटिया सिमर सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद लौट आएंगे.