रांची(RANCHI): एक तरफ JSSC CGL के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य शुरू हो गया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य 16 से 20 दिसंबर तक होना है. वहीं, दूसरी तरफ छात्रों के उग्र प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम प्रशासन द्वारा किया गया है. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है.
वहीं, रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने छात्रों से अपील किया है. उन्होंने कहा कि अगर छात्रों को लगता है की JSSC CGL परीक्षा में कहीं भी कोई भी गड़बड़ी हुई है तो उचित फॉर्म पर साक्क्ष प्रस्तुत करें. किसी भी तरह का हिंसात्मक प्रदर्शन न करें और न ही ऐसे प्रदर्शने में शामिल हो. क्योंकि ऐसे प्रदर्शन में शामिल होने पर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिससे उनके ही भविष्य को नुकसान पहुंचेगा. इसलिए इस तरह के प्रदर्शन से बचें और अपनी बातों को शांतिपूर्वक रखे.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments