पलामू (PALAMU): झारखंड में अधिकारियों को इनदिनों जाम छलकाना महंगा पड़ रहा है. हाल ही में खूंटी SDM पर शराब के नशे में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा, तो वहीं शुक्रवार को पलामू के मनातू प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पर कार्य के समय शराब पीने के आरोप पांकी विधायक ने लगाए हैं. और प्रखंड कार्यालय में अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. 

विधायक शशिभूषण मेहता ने की शिकायत
दरअसल पांकी विधायक शशिभूषण मेहता मनातू  प्रखंड कार्यालय में जिला परिषद कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. लेकिन प्रखंड कार्यालय में कोई भी अधिकारी उन्हें नहीं मिला. तो वह ग्रामीणों के साथ BDO के आवास पर पहुँच गए. विधायक के पहुंचते ही BDO चौक कर खड़े हो गए. विधायक ने देखा BDO काम के समय में कार्यालय छोड़ आवास पर जाम छलका रहे थे.  इतना देख विधायक भड़क गए. और BDO की शिकायत तुरंत विभागीय सचिव और उपायुक्त से कर दी.

क्या कहते हैं BDO 

इस मामले पर BDO ने अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि वह ग्रीन टीपी रहे. विधायक जी ने गलत समझ लिया है. BDO ने बताया है कि वह पेंशन की फाइल अधिक होने की वजह से उसे लेकर अपने आवास पर आए थे.  

सवाल-शराब की बोतलों में ग्रीन टी कब से
BDO साहब ने तो अपनी सफाई दे दी है.  लेकिन सवाल यह है कि आखिर शराब की बोतलों में  ग्रीन टी कब से आने लागी  है. जो बोतल वीडियो में दिख रही है. उसे देख कर साफ मालूम चल जाएगा कि BDO साहब चाय पी रहे थे या शराब. अब इस मामले में क्या कार्रवाई होगी. यह देखने वाली बात होगी. 

रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू