रांची(RANCHI): झारखंड में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को बड़हरवा डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा को ईडी के सामने पेश होना था. लेकिन डीएसपी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी की ओर से ईडी को कोई जानकारी भी नहीं दी गई थी कि वो आज ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे. इसके अलावा डीएसपी की ओर से ईडी से कोई और ताऱीख के लिए पत्र भी नहीं भेजा गया था. बता दें कि ईडी ने डीएसपी को छह दिसंबर को समन भेजा था और 12 दिसंबर को रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने का आदेश दिया था.
डीएसपी ने 24 घंटे के अंदर दिया था क्लीन चिट
बता दें कि बरहरवा टोल प्लाजा मामले में व्यवसायी शंभू नंदन ने मंत्री आलमगीर आलम, पंकज मिश्रा और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. लेकिन प्राथमिकी के 24 घंटे के अंतर ही साहिबगंज पुलिस ने मंत्री आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दे दी थी.

Recent Comments