दुमका(DUMKA): एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और तमिलनाडु पुलिस ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. दरअसल, एक महीने पहले एक बिचौलिया जरमुंडी थाना क्षेत्र के 8 श्रमिक को केरल के बिस्कुट फैक्ट्री में काम दिलाने की बात कहकर ले गया था, लेकिन उन्हें वहां काम नहीं मिला, जिसके बाद सभी श्रमिकों को तमिलनाडु में काम दिलाने की बात कहकर ले जाया गया. जहां सभी श्रमिकों को ईट भट्टा पर काम करने को कहा गया, तब श्रमिकों ने भट्टा में काम करने से इंकार कर दिया. तब बिचौलियों ने सभी श्रमिकों को बंधक बनाकर रख लिया. इसके साथ ही सभी श्रमिकों के मोबाइल और आधार कार्ड भी जब्त कर लिया गया. इस दौरान एक महिला ने अपना मोबाइल छुपा लिया और मैसेज के जरिए इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी.
तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से सभी पहुंचे वापस
जानकारी मिलते ही परिजन जरमुंडी थाना पहुंचे और सारी जानकारी थाना को दी. इसके बाद 28 जून को दुमका एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी श्वेता को परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही प्रभारी श्वेता ने तमिलनाडु पुलिस को इसकी जानकारी दी और सहयोग की अपील की. इस अपील के बाद तमिलनाडु पुलिस एक्शन में आई और सभी श्रमिकों को सकुशल बरामद किया गया. जिसके बाद आज यानी शनिवार को सभी श्रमिक ट्रेन से दुमका पहुंचे. सभी श्रमिकों को सकुशल देख उनके परिजन भी काफी खुश है.

Recent Comments