दुमका (DUMKA): दुमका के चर्चित पेट्रोल कांड में आजकल विनय दुबे नाम के यूट्यूबर की बहुत चर्चा हो रही है. वो लगातार आरोपी के पक्ष में हवा बना रहा है. इसको लेकर पीड़िता का परिवार बहुत मर्माहत है. अंकिता के पिता ने विनय के खिलाफ मानहानि का केस करने का निर्णय लिया है. चलिये अब आपको विस्तार से खबर बताते हैं.
दुमका के चर्चित पेट्रोल कांड में जान गंवाने वाली दुमका की बेटी अंकिता सिंह के परिजनों का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को अंकिता के पिता दुमका कोर्ट पहुंचे और वकील से मुलाकात कर विनय दुबे नामक एक यूट्यूबर पर मानहानि का केस दर्ज करने की प्रक्रिया को समझा. कोर्ट से निकलने के बाद मीडिया से उन्होंने बताया कि वह विनय दुबे पर मानहानि का केस करेंगे. इसी सिलसिले में वह कोर्ट आए हैं.

पिता पर लगा रहा बेटी की हत्या का आरोप
बता दें कि इस पूरे मामले में महाराष्ट्र के सोशल एक्टिविस्ट विनय दुबे सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अपनी खबरों के माध्यम से वह शाहरुख को बेगुनाह साबित करने के लिए तरह-तरह की दलील दे रहे हैं और हत्या की आशंका अंकिता के पिता पर जता रहे हैं. इतना ही नहीं अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से वह अंकिता के गर्भवती होने की भी संभावना जता चुके हैं. इन खबरों से अंकिता के परिजन काफी मर्माहत हैं और विनय दुबे पर मानहानि का केस करने का मन बना चुके हैं. मंगलवार को वकील से मिलकर पूरी प्रक्रिया को जाना. संभावना जताई जा रही है कि कल विनय दुबे पर मानहानि का केस दुमका कोर्ट में दर्ज हो सकता है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका

Recent Comments