दुमका(DUMKA): जिले में Youth कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमार यादव की अगुवाई में दुधानी टावर चौक के समीप पकौड़ी तलकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष टेंजेन राजा ने की.
पीएम को बेरोजगारी दिवस की बधाई
इस अवसर पर दुमका यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकौड़ी तला और लोगों को बेचकर सांकेतिक रूप से बताने का काम किया कि आज बेरोजगारी चरम पर है, युवा बेरोजगारी से परेशान हैं और लोग महंगाई से परेशान ंहै. जिला उपाध्यक्ष कुंदन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को यूथ कांग्रेस की ओर से बेरोजगारी दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग किया कि वो सत्ता के नशे से निकलकर लोगों को महंगाई से और बेरोजगारी से निजात दिलाने का काम करें. अन्यथा देश की युवा शक्ति ऐसे प्रधानमंत्री को सत्ता से बाहर कर देगी.
बेरोजगारी के कारण जगह-जगह लग रहे B.A Tea स्टॉल
उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है युवा अपने जिद पर आई है तो बड़े से बड़े सत्ता को बर्बाद कर सकती है. अतः प्रधानमंत्री बेरोजगारी और महंगाई को समाप्त करने के लिए कड़े कदम उठाएं नहीं तो यूथ कांग्रेस और बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी. आज जगह -जगह बीए पास टी स्टॉल, पकौड़ा स्टॉल लगाया जा रहा है, यह बेरोजगारी का आलम है और देश को इससे निजात चाहता है. कार्यक्रम में उपस्थित टेंजन राजा, सुशील पासवान, जॉनी खान, सोहेल खान, रंजन कुमार, मोनू कुमार, सौरव चोरसिया, छोटू यादव, बासु, सहनवाज, चीकू और दर्जनों युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Recent Comments