रांची(RANCHI): दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य में रही सरकार, सबने झारखंड को लूटने का काम किया है. हमें सजग रहने की जरूरत है अगर हम झारखंड को बचाने का काम नहीं करेंगे तो हमारा भविष्य बर्बाद हो जाएगा. गुरुजी ने उक्त बातें अपने बड़े सुपुत्र व झारखंड आंदोलनकारी स्व. दुर्गा सोरेन को श्रद्धांजलि देने के अवसर पर कही.
.jpeg)
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजी ने झामुमो की नींव झारखंड को अलग राज्य के लिए रखी थी. तब से ही दुर्गा सोरेन, शहीद निर्मल महतो , विनोद बिहारी महतो सहित कई लोगों ने जल, जंगल, जमीन को लेकर लंबा संघर्ष किया. इनलोगों की बदौलत ही हमें अलग राज्य मिला. लेकिन इस संघर्ष में हमने कई साथी को खो दिया. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना घर बार छोड़ कर अलग राज्य के आंदोलन में शामिल थे. इस राज्य के लिए सब कुछ निछावर किया और लंबे संघर्ष के बाद हमको ये राज्य मिला है. उन्होंने कहा कि साल के 365 दिन हम झामुमो और आदिवासी मूलवासी सिपाहियों को याद करते है.क्योंकि इस राज्य को अलग राज्य का के आंदोलन में शामिल थे.

हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था वह 20 साल में टूटता हुआ नजर आ रहा है. साल 2019 में बड़ी ताकत के साथ हमने सत्ता में आने का काम किया. ताकि झारखंड विरोधी ताकत को हम हटा सकें. साल भर के अंदर राज्य में जो वातावरण बना इससे हमारे विरोधी सरकार गिराने में लग गए. सरकार को छोड़ दें इनलोगों ने तो गुरुजी को भी नहीं छोड़ा, पर हम लोग घबराने वाले नहीं हैं. समय पर मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेंगे. हमसे जो लूटा गया है उसे वापस लाया जाएगा. हमें अपनी राजनीतिक ताकत को बढ़ाना होगा.

Recent Comments