रांची (RANCHI): अवैध माइनिंग के आरोपी पंकज मिश्रा से ईडी ने लगातार पूछताछ की है और इतने सबूत इकट्ठे कर लिये कि पांच हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इनके अलावा प्रेम प्रकाश और बच्चू यादव समेत कई आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
बता दें कि 5 मई से लगातार ED की दबिश झारखंड मे जारी है. छापेमारी के दौरान ED ने पंकज मिश्र, डाहु यादव,और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया था. आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं. सभी अभियुक्तों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दाखिल की है. 19 जुलाई को मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पंकज मिश्रा को ईडी ने अपने कार्यालय में बुलाया था. दिनभर पूछताछ के बाद शाम में पंकज मिश्रा को प्रवर्तन निदेशाल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था.

Recent Comments