रांची(RANCHI): ईडी ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल को लेकर जांच तेज कर दी है. पल्सअस्पताल के निर्माण में अवैध पैसा निवेश करने का मामला सामने आया है. वहीं इसके निर्माण के दौरान किसी तरह का खर्च का ब्योरा नहीं रखा गया. इसी वजह से ईडी ने पल्स अस्पताल को निर्माण कराने वाले ठेकेदारों को तलब किया है.

प्लस अस्पताल निर्माण के दौरान अधिक पैसे ठेकेदारों ने कैश में लिया है. जो पैसा अवैध कमाई से अर्जित किया गया था. ईडी की मानें तो उस अस्पताल में पूजा सिंघल का मोटा पैसा निवेश हुआ है. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठेकेदारों पर भी कार्रवाई हो सकती है क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग में अभिषेक झा और पूजा सिंघल को इनलोगों ने भी सहयोग किया है.

बता दे कि पाँच मई को रांची में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के आवास सहित कारीबियों के दर्जनों ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में करीब 17 करोड़ रुपये पूजा सिंघल के CA सुमन कुमार के यहाँ से बरामद हुआ था. वहीं पूजा सिंघल के आवास और कारीबियों के ठिकानों से करोड़ों रुपये के सम्पति के दस्तावेज मिले थे. जिसके आधार पर आईएएस पूजा सिंघल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल भेज दिया गया था.