रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू से सोमवार  को रांची के जोनल कार्यालय में ईडी पूछताछ कर सकती है. ईडी पहले भी पिंटू से पूछताछ कर चुकी है.

बता दें कि 23 मई को ईडी ने प्रेम प्रकाश और विशाल चौधरी के कई ठिकानो पर छापेमारी की थी. उसके बाद कई अहम दस्तावेज हाथ लगे थे जिसमें कई लोगों के नाम पूछताछ में प्रेम प्रकाश और विशाल चौधरी ने बताया था. जिसके आधार पर पिंटू समेत कई लोगों से ईडी ने पूछताछ किया था.

वहीं हाल के दिनों में ईडी कार्यालय में कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल से पूछताछ हुई है. इसके अलावा विशाल चौधरी से कोरोना किट के ठेका मामले में भी जानकारी मांगी है. इन सब के बाद पिंटू से पूछताछ के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हो सकता है पिंटू से ईडी विशाल चौधरी को कोरोना जांच किट ठेका देने मामले में भी जानकारी ले सकती है. क्योंकि विशाल चौधरी ने कई लोगों के नाम ईडी को बताये हैं.