रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साहेबगंज स्थित आवास सहित उनके करीबियों के आवास और दफ्तर पर ईडी ने दबिश बनाई है. ईडी की छापेमारी साहेबगंज, बरहेट और राजमहल में सुबह 5 बजे से चल रही हैं. टेंडर मैनेज मामले में ईडी कार्रवाई कर रही है. झारखंड में 18 जगह पर ईडी ने एक साथ छापा मारा है.
साहेबगंज में पंकज मिश्रा के अलावा कारोबारी राजू,पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के दफ्तर और घर पर छापेमारी चल रही है. वहीं बरहरवा में कृष्ण शाह समेत तीन पत्थर कारोबारियों के यहाँ छापेमारी चल रही है.
ईडी की टीम पहले भी जा चुकी है
साहेबगंज.पूजा सिंघल प्रकरण मामले में ईडी की साहेबगंज गयी थी.वहां स्थानीय लोगों से कई मामलों में जानकारी जुटाई गई थी. वहीं DMO से भी ईडी ने हफ्ते भर पूछताछ की थी. अब मुख्यमंत्री के करीबी पंकज मिश्रा पर दबिश बनी है. हो सकता है छापेमारी के बाद ईडी पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए भी बुलाए.

Recent Comments