रांची(RANCHI): मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को अभी जेल में ही रहना होगा. विशेष अदालत में पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. इस याचिका पर ईडी की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा गया है. निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पिछले 25 मई से जेल में बंद हैं. उनकी गिरफ्तारी 11 मई को हुई थी ईडी ने उनसे 14 दिनों तक रिमांड के दौरान पूछताछ की थी.पूजा सिंघल ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कोर्ट से जमानत मांगी है. इस संबंध में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी.